एसएचओ नेहा चौहान की रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत
रिपोर्टर नितिन सिंगलाजगाधरी
30अप्रैल
पंचकूला की महिला थाने के एसएचओ नेहा चौहान की रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंध महिला थाने से अपनी टीम के साथ रेड पर महाराष्ट्र गई हुई थी और वापस लौटते समय महाराष्ट्र में एक्सीडेंट हुआ है यह हादसा 29 अप्रैल शनिवार सुबह 7:30 बजे महाराष्ट्र के वर्धजिले में हुआ इंस्पेक्टर चौहान के 3 बच्चे छोटे छोटे हैं बड़े बच्चे की उम्र लगभग 9 साल के आसपास बताई गई है