भचड़ीया में समाज की सभा को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, राजस्थान में समाज एकता का देंगे संदेश

डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज के हथाई चौखले के गांव भचड़िया में 1 अक्टूबर को देश के लोकप्रिय युवा नेता हार्दिक पटेल समाज की सभा को संबोधित करेंगे। पाटीदार समाज की विशाल सभा को लेकर शुक्रवार को भचड़ीया में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई।

भचड़ीया में समाज की सभा को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, राजस्थान में समाज एकता का देंगे संदेश
भचड़ीया में समाज की सभा को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, राजस्थान में समाज एकता का देंगे संदेश
भचड़ीया में समाज की सभा को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, राजस्थान में समाज एकता का देंगे संदेश

भचड़ीया में समाज की सभा को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, राजस्थान में समाज एकता का देंगे संदेश

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

- 1 अक्टूबर को हार्दिक पटेल समेत गुजरात के 10 विधायक आएंगे भचड़ीया

डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज के हथाई चौखले के गांव भचड़िया में 1 अक्टूबर को देश के लोकप्रिय युवा नेता हार्दिक पटेल समाज की सभा को संबोधित करेंगे। पाटीदार समाज की विशाल सभा को लेकर शुक्रवार को भचड़ीया में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई।

बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गांव के वडीलों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। पूंजीलाल पाटीदार ने कहा कि गांव में 1 अक्टूबर को पाटीदार समाज के विशाल जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों के साथ की जा रही है। समाज की एकजुट का उदाहरण 1 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले के भचडिया में देखने मिलेगा। मुकेश पाटीदार ने बताया की सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जोश हैं। समाज के प्रत्येक घर पर पूरे समाज की ओर से 1 अक्टूबर को भचड़ीया आने का विशेष निमंत्रण है। देवीलाल पाटीदार खेड़ा सामौर ने कहा की कार्यक्रम को लेकर 10 युवाओं की प्रत्येक कार्य के लिए टीम तैयार की जाएगी। प्रत्येक घर पर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाएगा। समाज के वरिष्ठों के साथ में युवाओं का जुड़ाव बनेगा। कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने बताया कि पूरे जिले से पटेल पाटीदार डांगी समाज के प्रत्येक युवा को जोड़ेंगे। समाज के युवाओं से युवा व समाज हितेषी मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में समाज की मातृशक्ति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी। मातृशक्ति के नेतृत्व हेतु पटेल पाटीदार डांगी समाज की विशेष क्षेत्र में अग्रणी मातृशक्ति से मिलेंगे। भुरालाल पाटीदार ने बताया कि सभा स्थल पर स्वच्छता का कार्य शुरू कर दिया गया है। व्यवस्थाओं को लेकर पूरे गांव को जिम्मेदारी टीम बनाकर दी जानी है। इस मौके पर रतनलाल, गोवनजी भाई, कांतिलाल, पूंजीलाल, राजु, वासु भाई, पेमजी भाई, सुरेश, वागजी, खेमजी, कुलदीप व सुमित मौजूद रहे। आभार वल्लभराम पाटीदार वाडा हथाई ने जताया।