अमराणा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

अमराना में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सामरी पंचायत लीग का शुभारंभ हुआ। घनश्याम डाँगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सामरी पंचायत की सभी टीम भाग ले रही है। जिसका उद्घाटन मैच अमरपुरा ओर ढाणी के बीच खेला गया। 

अमराणा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

अमराणा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज।

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

अमराना में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सामरी पंचायत लीग का शुभारंभ हुआ।

घनश्याम डाँगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सामरी पंचायत की सभी टीम भाग ले रही है। जिसका उद्घाटन मैच अमरपुरा ओर ढाणी के बीच खेला गया। 

    इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कुकालाल डाँगी, शांतिलाल डाँगी, धनराज गुर्जर, जगदीश जाट, भेरूलाल जाट, रामगोपाल जाट, किशन मेघवाल, डालचंद डाँगी, रमेश गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, शैतान सिंह, पप्पू डाँगी ,राजू डाँगी, सुरेशडाँगी, भंवरडाँगी ,कृष्णपाल सिंह राधेश्याम, महेंद्रसिंह, कमलेश, पंकज, विक्रम, जितेंद्र, अनिल, रवि, प्रियांशु व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।