बाबूलाल जीनवाल के सेवानिवृत्ति पर राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंंह झाडावत ने भी दी घर पहूचकर शुभकामनाऐ व बधाई।
व्याख्याता राजनीति विज्ञान, , बाबु लाल जीनवाल के 33 वर्ष 7 माह की राजकीय सेवा पुरी कर उत्कृष्ट सम्मान जनक सेवानिवृत्त पर निवास पर पहूंचकर राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह झाडावत ,रणजीत लोठ,नवरनत जीनगर आदि ने बधाई व शुभकामनाऐ दी।विधालय परिवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॅडफिया सांवरिया जी से

बाबूलाल जीनवाल के सेवानिवृत्ति पर राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंंह झाडावत ने भी दी घर पहूचकर शुभकामनाऐ व बधाई।
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी
अपने घर जाने से पहले बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
स्नेह भोज कार्यक्रम में अनको सामाजिक कार्यकर्तागण, अध्यापक, गणमान्य जन, हूऐ सामिल, किया सम्मान, दी बधाई व शुभकामनाऐ
चितोडगढ 1 अक्टूबर
व्याख्याता राजनीति विज्ञान, , बाबु लाल जीनवाल के 33 वर्ष 7 माह की राजकीय सेवा पुरी कर उत्कृष्ट सम्मान जनक सेवानिवृत्त पर निवास पर पहूंचकर राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह झाडावत ,रणजीत लोठ,नवरनत जीनगर आदि ने बधाई व शुभकामनाऐ दी।विधालय परिवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॅडफिया सांवरिया जी से
प्राचार्य दिनेश बेरवा, भगगा लाल मेघवाल, तथा अध्यापकगण नरेन्द्र सिह शक्तावत, हेमलता रेगर, उमा दाधिच, ममता जाट, मीना जीनगर, रानी बढारिया , कुलदीप यादव , वरिष्ठ नागरिक गोकुल बागोरिया , तेजपाल सिंह खोर शिक्षक संघ अध्यक्ष तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी संरक्षक निर्मल देसाई के साथ ही छात्राओं आनंद तिवारी ,शानू साहू कविता पालीवाल, सुनील भारद्वाज मुकेश गुर्जर ,आशीष चंडालिया आदि ने सम्मान देकर दो शब्द कहे तथा तस्वीर बैठकर श्री व्याख्याता बाबु लाल जीनवाल के सेवाओ, व्यवहार की तारीफ करते हूऐ बधाई दी। बाबूलाल जीनवाल का कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सम्मान किया गया कार्यक्रम में बाबूलाल बैरवा ने बताया कि उन्हें विद्यालय परिवार ने बहुत सम्मान दिया तथा वह जो कुछ भी कर पाए वह सभी कुछ लगन व आप सभी के स्नेह का परिणाम है । स्नेह वस भावुकतापूर्ण बने रहे व्याख्याता के सम्मान का दोर चलता रहा। इस दरम्यान परिवारजन में पत्नी भगवान देवी, मां प्यारी देवी, तथा परिवार से हेमा, सोनू, पुत्र, पुत्र वधू, तथा बहन , रमेश चन्द्र, समपत देवी, राम कन्या, विजय, सूरज, मोनू, नरेश, हरिश जीनवाल, सॅगीता, विधा, पुष्पा आदि भी कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार से विदाई के बाद मंडफिया विद्यालय से निकलकर किला रोड पर बाबा साहब के प्रतिमा स्तर पर पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को माल्यार्पण कर नमन किया गया, इस दोरान अंबेडकर विचार मॅच संस्थान के संस्थापक संयोजक छगनलाल चावला , अकादमी सॅरक्षक निर्मल देसाई , जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी , भरत व्यास, अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। रखे गए उनके द्वारा स्नेह भोज कार्यक्रम में अनेक जिलों से अनेक सामाजिक पदाधिकारी अध्यापक गण तथा सामाजिक कार्यकर्ता महिला पुरुष युवा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस दौरान भारतीय दिल्ली साहित्य अकादमी के द्वारा उन्हें साल ओढ़ाकर, सम्मान में पगड़ी पहनकर, माला पहन कर सामाजिक सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक पदाधिकारीगण शिक्षक सॅघ से कमल मीणा, तथा समय सिह मीणा, नरेन्द्र लोठ, तथा निर्मल देसाई, एडवोकेट गोरव परमार मुख्य सॅरक्षक लक्ष्मी नारायण परमार , अकादमी महिला प्रवक्ता पार्वती सालवी, एडवोकेट नीता देसाई, तथा सामाजिक पदाधिकारीगण हॅसराज सालवी, रतन लाल सालवी , दिनेश सालवी, अनिल बारेसा, यशोदा सालवी , गणेश जाटोलिया, डाक्टर मुकेश जाटोलिया, सुसनाह सालवी, , नवरनत जीनगर, रणजीत लोठ, रामेश्वर लाल बेरवा, सॅतोष सालवी, आदि की उपस्थिती में भगवान लाल रेगर, अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने अनाउंस करके सभी को जो भी पधारे सभी की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के पधारने पर सभी को धन्यवाद और धन्यवाद कहा।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
स्वतंत्र लेखक
भारतीय मिशन मीडीया भारत
चितोडगढ राजस्थान
1-10-2023