निम्बाहेडा मे हुए मृत्यु भोज अभियान का सेमिनार   

अंतिम संस्कार के बाद कोई भी संस्कार करना अहितकारी है मृत्युभोज की पंरपरा होगी जड़ से समाप्त-ओजस्वी

निम्बाहेडा मे हुए मृत्यु भोज अभियान का सेमिनार   

निम्बाहेडा मे हुए मृत्यु भोज अभियान का सेमिनार   

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी

अंतिम संस्कार के बाद कोई भी संस्कार करना अहितकारी है

मृत्युभोज की पंरपरा होगी जड़ से समाप्त-ओजस्वी

चितोडगढ़ 1 अक्टूबर

  मृत्युभोज छोडो अभियान का सेमिनार निम्बाहेडा में के0के0 बीलवाल के मुख्य आतिथ्य मे तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष एवं अभियान के राष्ट्रीय पदाधिकारी मदन सालवी ओजस्वी की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। सेमिनार में उदयपुर भीलवाडा चित्तौड़गढ़ (राज.) प्रतापगढ जिलो से अनेक गणमान्य समाज सुधारको ने भाग लिया। 

  मृत्युभोज छोड़ो अभियान के तहत एक मत से मृत्युभोज रूपी कुप्रथा का अन्त जड सहित किये जाने तथा अंतिम संस्कार के बाद किसी भी संस्कार को करने की आवश्यकता नही होना बताया। बडी संख्या मे उपस्थित जागरूक पदाधिकारीयो ने एक स्वर मे एकमत से म्त्युभोज को समाज मे पिछडेपन लाने वाली परम्परा बताते हुए बताया कि केवल दाह संस्कार मे शामिल हो तथा बैठने जांए इसके अलावा कुछ भी करना व खर्च करना अनुचित है तथा कोई भी किसी भी तरह का मृत्युभोज करने के लिए उकसाने या समाज सुधारकों को दबाने की जैसी कोई बात करने पर तत्काल कानूनी कार्यवाही अमल मे ली जाएगी।

   इस दौरान विभिन्न समाजों से, सम्भाग भर से गणमान्य उदयपुर से नंदलाल धोबी, गंगरार से कोशल किशोर बिलवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मेघवाल कृपा राम जी की खेडी निम्बाहेडा तथा नंदलाल धोबी अमरगढ भीलवाडा, रामचन्द्र बामनिया निम्बाहेडा, रामेश्वरलाल मेघवाल नंदलाल, निम्बाहेडा, बाबुलाल व जगदीशचन्द्र मेघवाल, बाबुलाल मीणा, देवीलाल मीणा, डॉ0डी0आर0 मेघवाल, हजारीलाल तथा मुख्य वक्ता बामसेफ के जिलाध्यक्ष अंबालाल सेरसिया तथा जीतमल मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल के साथ ही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे मांगीलाल मेघवाल ने फोन पर बात कर समाज सुधारको कोई हेतु बडे जुनुन एवं हौसला अफजाई के साथ सामाजिक कुरूतियों को मिटाने के लिए कदम कढाने की सराहना की तथा उपस्थित गणमान्य जन ने सभी अपने विचार रखते हुए बताया कि अंतिम संस्कार मे अवश्य जावें तथा जो न जा सके केवल बैठने जांए तथा मृत्यु वाले घर मे किसी भी तरह का कोई भी खर्च नही करवाये। 

राष्ट्रीय पदाधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने सफल सेमिनार पर सभी को धन्यवाद देते हुए बधाई दी। 

मदन सालवी ओजस्वी 

राष्ट्रीय पदाधिकारी

मृत्युभोज छोडो अभियान