राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जैसलमेर में, चितौडगढ जिले से छात्र छात्राओं को जबरदस्त प्रदर्शन।
66 वी राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 टूर्नामेंट हो रहे हे जैसलमेर में। विधारथियो को पाकिस्तान बोर्डर का भी कराया भ्रमण।
66 वी राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 टूर्नामेंट हो रहे हे जैसलमेर में।
विधारथियो को पाकिस्तान बोर्डर का भी कराया भ्रमण।
जैसलमेर/ चितौडगढ 16 नवम्बर
पाकिस्तान से सटे राजस्थान के जैसलमेर में 14 नवंबर से प्रारंभ हुआ, किसन देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रुपाराम धनदे विधायक के मुख्य अतिथि में 14 से 18 नवंबर तक के लिए शुरू हुआ प्रतियोगिता टूर्नामेंट में,विशिष्ट अतिथि नगर सभापति हरीवल्लभ कलला ,पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश सिंह , व प्रधान रसाल कवंर, की उपस्थिति में नेट बॉल खेल कूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई प्रतियोगिता के शुभारंभ पर परेड के दौरान खिलाड़ियों ने सलामी दी इस दौरान प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्ष छात्रा ने बूंदी को हराया, नेट बॉल में 17 वर्ष छात्रा ने उदयपुर को 6-4 से हराया, इसके साथ ही , छात्रों ने अपने प्रथम मैच में बूंदी को 2-0 से हराया, 16 व 17 वर्ष छात्र और 19 वर्ष छात्रा सुपर लीग में खेल रहे हैं।
चितौडगढ से गई टीम का जैसलमेर टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन पर हम सभी गर्व करते है।
साहित्यकार मदन सालवी ओजस्वी ने सभी प्रतिभागी छात्र छातराओ को तथा सभी पी टी आई, व अध्यापक गण जिन्होने बहतरीन तैयारियां करवाई। बधाई एवं शुभकामनाऐ दी है।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
चितौडगढ राजस्थान