निर्भया ने बालिका गृह की बालिकाओं को सिखाया सेल्फ डिफेंस
जयपुर, 10 मई।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी
निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया की मास्टर ट्रेनर द्वारा किरण बालिका गृह में आत्मरक्षा हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया हैं ।
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के निर्देशन में प्रियंका व आशा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बालिकाओं ने एवं संस्था की महिला कर्मियों ने भी भाग लिया । सभी को अपनी स्वयं की सुरक्षा करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे अपने आप को बचाया जाए।
संस्था की अध्यक्ष रश्मि कुच्छल एवम सचिव गुरिंदर विर्क ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए के लिए जयपुर पुलिस को एवं सुनीता मीना जी व निर्भया टीम को धन्यवाद दिया ।