शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हरियाणा की राज्य कार्यकरिणी
रिपोर्टर नितिन सिंगला
8 मई
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हरियाणा की राज्य कार्यकरिणी के आह्वान पर आज दिनांक
08-05-2023 को 1983 पी.टी.आई
अध्यापकों का धरना पूर्व जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ यमुनानगर श्री राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में लगातार 1065वें दिन, भी अनाज मंडी गेट जगाधरी में जारी रहा। धरने पर उपस्थित सभी अध्यापकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से अपने रोजगार बहाली की मांग की। सरकार व उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय ने कहीं भी इन अध्यपकों को दोषी नहीं ठहराया फिर भी
ये अध्यापक 35 महीनों से धरने पर बैठने को मजबूर हैं । बेरोजगारी की मार सहते -सहते स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है । परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है परंतु सरकार अभी भी इनकी कोई सुध नहीं ले रही ।पता नहीं सरकार कुंभकर्णी नींद से कब जागेगी और कब निर्दोष अध्यापकों के जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटेगी। इनके पास बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करने के लिए भी पैसे नहीं हैं , जिस कारण कइयों के बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट गई । इन सब की उम्र 45 से 55 की हो चुकी है , ऐसे में ये लोग कहाँ जाए।धरने पर उपस्थित सभी बर्खास्त अध्यापकों ने सरकार से पुनः अपील है कि सरकार मानवीय रूख अपनाते हुए इनके परिवारों को ध्यान में रखते हुए इनको विभाग में समायोजित कर अपनी वाणी को सार्थक करे। जिससे इनके परिवारों का जीवन बच सके ।
इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति, राजीव,परनीश ,रमेश धीमान यमुनानगर आदि मौजूद रहे।