महिला वाली पहुंचे आज किसान नेता

महिला वाली पहुंचे आज किसान नेता
महिला वाली पहुंचे आज किसान नेता

रिपोर्टर नितिन सिंगला जगाधरी

28 अप्रैल

महिला वाली में एक दुकान का उद्घाटन हुआ भाटिया कार वाशिंग जोकि महिला वाली सरपंच और मुख्य अतिथि किसान नेता प्रदेश अध्यक्ष अखिल खान और जिलाध्यक्ष सुरेश पलाखा महिला अध्यक्ष महिला अध्यक्ष अनुराधा शर्मा पूर्ण कंबोज जिला महासचिव चमन लाल महासचिव नरेंद्र कंबोज रजनी बाला जगाधरी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू ब्लॉक अध्यक्ष बिलासपुर विज्ञापन कंबोज  जिला प्रभारी लियाकत अली किसान नेता सब उपस्थित रहे और उन्होंने कामना की इस दुकान का काम बहुत अच्छा चलेगा और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया की यह हमारा ऑफिस है किसी को किसी प्रकार की समस्या हो हमारे ऑफिस में आकर मिले और हम समस्या का समाधान करेंगे और जिलाध्यक्ष भी बोले 24 घंटे जनता की सेवा में हम हाजिर हैं