स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का भारी भीड़ के साथ रोड़ शौ के माध्यम से जगाया मतदाताओं को

27अक्टूबर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल सीईईओ धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन में बड़ी सादड़ी विधान सभा के जिला स्वीप प्रभारी एसीईईओ राकेश पुरोहित के नेतृत्व में बांसी और बोहेडा में स्कूली विद्यार्थियों ओर ग्रामीणों ओर सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर विगत चुनावों में65%से कम मतदान वाले बूथ पर रोड़ शौ करके मतदान बढ़ाने को प्रेरित किया । आज सबसे पहले बांसी में मतदाता जागरकता आम सभा के माध्यम से प्रवासी मतदाताओं को आगामी 25नवंबर को आमंत्रित करने के लिए विशेष अभियान स्वीप टीम बड़ी सादड़ी की ओर से बनाया जा रहा हे जिसके अंतर्गत प्रवासियों की सर्व चल रहीं है । प्रवासियों को मतदान दिवस के दिन बुलवाने के लिए बूथ बार अधिकारी ओर कर्मचारियों को लक्ष आवंटित किया जाकर जिम्मेदारी तय की जा रही है । इसके बाद बोहेडा कस्बे में भी रोड़ शौ ओर नुक्कड़ सभा के आयोजन के माध्यम से डांगी चौराहे पर मतदान के लिए दिया संदेश ओर आह्वाहन किया की जो भी प्रवासी मतदाता है उनको भी आगामी 25नवंबर 2023 को बुलवाने के लिए भी टास्क निर्धारण कर मतदान के लिए आमंत्रित किए जाने की योजना पर बल देते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया । दिव्यांग मतदाताओं ओर 80वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं से भी मिलकर जिला स्वीप टीम के प्रभारी राकेश पुरोहित ओर विधान स्वीप टीम के नोडल अधिकारी दीपक चौधरी चित्तौड़ विकास अधिकारी अभिषेक स्वीप टीम के प्रभारी भगवत सिंह जी शक्तावत मांगू सिंह मीणा राकेश प्रजापत सहित पूरी टीम दिव्यांग ओर अस्सी से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं से मिलकर उनके लिए घर से अथवा बूथ पर जाकर वाले दोनों विकल्पों की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए आह्वाहन किया की लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे । आज के इस स्वीप जागरूक कार्यक्रम में बांसी में दोनो प्रधानाचार्य सुभाष बुनकर विक्रम पुरण मल दमामी बोहेडा प्रधानाचार्य भूपेंद्र भंडारी चांद मल मेनारिया दोनो स्थानों पर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र यादव सी आर गाड़ियां लोहार सभी शिक्षक स्टॉफ आंगन वाड़ी कार्यकता आशा एएनएम सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी