राजीव गांधी युवा मित्रों ने बहाली को लेकर शहिद स्मारक जयपुर पर मुख्यमंत्री के नाम ख़ून से लिखे पत्र।

चित्तौड़गढ़ भदेसर ब्लाॅक अध्यक्ष इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित योग्यजन को योजनाओ का लाभ दिलवाने का काम करते थे। भजनलाल सरकार ने इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया

राजीव गांधी युवा मित्रों ने बहाली को लेकर शहिद स्मारक जयपुर पर मुख्यमंत्री के नाम ख़ून से लिखे पत्र।

राजीव गांधी युवा मित्रों ने बहाली को लेकर शहिद स्मारक जयपुर पर मुख्यमंत्री के नाम ख़ून से लिखे पत्र।

चित्तौड़गढ़ भदेसर ब्लाॅक अध्यक्ष इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित योग्यजन को योजनाओ का लाभ दिलवाने का काम करते थे। भजनलाल सरकार ने इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया

जिससे 5000 युवा मित्र बेरोजगार हो गये।आक्रोशित राजीव गांधी युवा मित्र अनशन पर बैठ गये। जिला अध्यक्ष बालकिशन ने बताया कि विधानसभा में विपक्ष एवं निर्दलीय विधायकों द्वारा बहाली को लेकर भजनलाल सरकार को सवाल पुछे गये लेकिन इन सवालों के जवाब तक नहीं दिये गये इससे आक्रोशित होकर युवा मित्र ने काली पट्टी बांध अर्द्धनग्न होकर शांतिपूर्ण धरना प्रर्दशन के बाद खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखे गये सैकड़ों की संख्या में युवा मित्रों ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गए। अगर सरकार बहाली नहीं करती है तो धरना अब पुरे प्रदेश में किया जायेगा।जब तक बहाली नहीं की जाती युवा मित्र आमरण अनशन पर बेठे रहेंगे और धरने को जारी रखा जायेगा। चित्तौड़गढ़ जिले सहित 32 जिलों से हजारों की तादाद में युवा मित्र धरना स्थल पर विद्यमान है। चित्तौड़गढ़ जिले से जिला अध्यक्ष बालकिशन,शुभम,शम्भु लाल, गोविंद कुमार, वसीमुद्दीन, नरेंद्र नामा, धर्मेंद्र सिंह, योगेंद्र खिंची, संजय धाकड़, राजेंद्र कुमार,खुश ओड, कैलाश खटीक,अंजुम खान, बालकिशन रेगर एवं जिले के युवा मित्र आदी मौजूद थे।