समर कैम्प समापन पर पुरस्कार वितरण

समर कैम्प समापन पर पुरस्कार वितरण

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड टोंक के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदली में 17 मई से 30 जून तक संचालित किया जा रहा था जिसका समापन आज दिनाँक 30 जून को पुरस्कार वितरण एवं अभिरुचि प्रशिक्षण में सीखे गए कार्यो की प्रदर्शनी के साथ हुआ. शिविर संचालक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह नरूका,सुरेंद्र कुमार नामा, सुरेंद्र कुमार सुवालका, द्वारका प्रसाद मेघवंशी पदाधिकारी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय रहे। विभिन्न विधाओ में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रशिक्षक भगत सिंह मीणा, शंकर लाल सोनी, रामप्रसाद प्रजापति, सुरेंद्र कुमार बैरवा, ऋतु धाकड़, प्रिया सैन, रेखा सैन आदि उपस्थित रहे।