देवली में भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया ने अपने कार्यालय उद्घाटन के दौरान मीडिया पर कसा का तंज

(दिलखुश टाटावत)
देवली। लोकसभा चुनाव को लेकर देवली में भाजपा प्रत्याशी की ओर से पत्रकारों पर दिए गए बयान से मीडिया संगठनों में नाराजगी है। मीडिया संगठनों ने इसकी निंदा की है तथा इसे लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार बताया है।
दरअसल पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी का देवली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन था। उन्होंने अपने भाषण में मंच से कहा कि "वह आज सबके सामने एक बात कहना चाहते हैं" यह पत्रकार रिकॉर्ड करेंगे तथा भेजेंगे"। वह पिछले 5 साल तक सभ्यता में रहे। लेकिन "इन पत्रकारों का जरा वह मामला नहीं हुआ ना" यह बात कहते हुए उन्होंने अपने हाथों से रुपयों का इशारा किया। देवली प्रेस क्लब समेत पत्रकारों ने इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे व स्वतंत्र स्तंभ को भाजपा प्रत्याशी ने ठेस पहुंचाई है. उनका यह बयान निंदनीय है। इस बयान की प्रतिक्रिया को लेकर जल्द ही निर्णय किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने यह बयान सांसद की बौखलाहट विषय से संबंधित एक समाचार पर इंगित था। भाजपा प्रत्याशी का यह बयान मर्यादित तथा अशोभनीय है, जो सीधे-सीधे प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से पत्रकारों को दिए जाने वाली स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति विरुद्ध है।