23 अगस्त को जाएगी सांवलिया सेठ व सिंगोली श्याम पदयात्रा

23 अगस्त को जाएगी सांवलिया सेठ व सिंगोली श्याम पदयात्रा

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  श्री सांवलिया सेठ एवं सिंगोली श्याम की 30 वी पदयात्रा आगामी 23 अगस्त को देवली से रवाना होगी। इसे लेकर पदयात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई। पदयात्रा से जुड़े संपत सुवालका ने बताया कि 23 अगस्त को पदयात्रा का पहला पड़ाव जहाजपुर होगा। इसके बाद 24 को अमरगढ़, 25 को मानपुरा, 26 को सिंगोली श्याम पहुंचेगी। 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी सिंगोली श्याम मंदिर परिसर में ही मनाई जाएगी। 27 को गोपालपुरा, 28 को बल्दरखा, 29 को चित्तौड़गढ़ कामका बालाजी व 30 अगस्त को पदयात्रा सांवरिया सेठ पहुंचेगी। जब 31 अगस्त सुबह 11 बजे ध्वज चढ़ाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को बोरड़ा गणेश मंदिर परिसर में कमेटी की साधारण सभा हुई। इसमें पदयात्रा ले जाने व व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। यात्रा कोषाध्यक्ष रामेश्वर जांगिड़ ने बैठक में आय व्यय का ब्यूरो रखा। इस दौरान महेंद्र मीणा ने 30 वी पदयात्रा के आयोजन के कार्यकारिणी निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस पर सर्वसम्मति से पूर्व की कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय किया गया।