मातेश्वरी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न गायत्री माता मेला, क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन पर हुई चर्चा

चित्तौड़गढ़ 19 मार्च। मातेश्वरी सेवा समिति की बैठक सोमवार सायंकाल लाखा का खेड़ा स्थित गायत्री माता मंदिर परिसर में महंत हरिओम दास साध्वी महाराज, महंत चुन्नीनाथ महाराज, नारूनाथ, बालकनाथ, राम गिरी आदि साधु-साध्वी के सानिध्य एवं मातेश्वरी सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

मातेश्वरी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न गायत्री माता मेला, क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन पर हुई चर्चा

चित्तौड़गढ़ 19 मार्च। मातेश्वरी सेवा समिति के संयोजक भेरूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मातेश्वरी सेवा समिति की बैठक सोमवार सायंकाल लाखा का खेड़ा स्थित गायत्री माता मंदिर परिसर में महंत हरिओम दास साध्वी महाराज, महंत चुन्नीनाथ महाराज, नारूनाथ, बालकनाथ, राम गिरी आदि साधु-साध्वी के सानिध्य एवं मातेश्वरी सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रति वर्ष 25 से 27 मई तक आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय माँ गायत्री मेले के आयोजन एवं इससे पूर्व 15 दिवसीय बंजारा समाज की रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एवं ग्राम पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट व कबड्‌डी की प्रतियोगिता आयोजन सहित लाखा का खेड़ा में मां गायत्री गौशाला निर्माण करने पर सहमति को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर मेला कार्यकारिणी बनाई जाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। बैठक के दौरान उपस्थित संतों द्वारा भजन कीर्तन में उपस्थित जनमानस ने भक्ति गीत गाये।

बैठक में तुम्बड़िया सरपंच रामप्रसाद शर्मा, उपसरपंच नारायणलाल गाडरी, ओडून्द पूर्व सरपंच बद्रीलाल सालवी, समिति के सदस्य श्यामलाल बंजारा, गोवर्धनसिंह, रूपलाल बंजारा, गोटू बंजारा, भेरूलाल शर्मा, सुरेश गाडरी, रमेश वकील घोसुण्डा, मनीष जैन, नरेन्द्र सिंह, भेरूसिंह देवड़ा, उदयराम गाडरी, प्रकाश बंजारा, कालू अहीर, गणपत सालवी, चरणसिंह, शांतिलाल गाडरी, कैलाश बंजारा, महेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, सहित आस पास के गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।