राजसमंद एमडी गांव की बस्ती में पैंथर के मूवमेंट से बस्ती वासियों में दहशत का माहौल
सुबह से ही एक बाडे़ में पैंथर के बैठे होने की है सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए दो बार ट्रेकुलाइज करने के लिए किये फायर
राजसमंद एमडी गांव की बस्ती में पैंथर के मूवमेंट से बस्ती वासियों में दहशत का माहौल
एम के जोशी धनेतकलां चित्तौड़गढ़
सुबह से ही एक बाडे़ में पैंथर के बैठे होने की है सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए दो बार ट्रेकुलाइज करने के लिए किये फायर
लेकिन चालक पैंथर गच देकर भाग निकला
फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर पर नजर बनाए हुई है
फिर भी ग्रामीणों में खौफ है बरकरार