ग्रामीणों की मुआवजे की मांग एवं ग्राम शिफ्ट करने की
सिन्देसर खुर्द के ग्रामीणों की मुआवजे की मांग एवं ग्राम शिफ्ट करने की
बात को जिंक प्रबंधन के साथ बैठ कर वार्तालाप कर दोनों पक्षों से आग्रह किया की जल्द से जल्द इस मामले पर आपस में बैठकर सुलझा लिया जाए एवं आत्मीयता और स्नेह का वातावरण बनाएं । #Rajsamand