मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा - सी पी जोशी दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं-सी पी जोशी कांग्रेस ने किया नारी शक्ति का अपमान-सी पी जोशी मोदीजी के दस वर्ष सिर्फ ट्रेलर थे अभी भारत को बहुत आगे ले जाना है अब बहुत तेजी से कार्य करेंगे-सी पी जोशी  

चित्तौड़गढ़ 9 मार्च, मंगलवार  भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बेगू विधानसभा विधायक सुरेश धाकड़ के साथ बेगू विधानसभा की गोपालपुरा, राजगढ़,ईटावा,दुगार,बरनियास,मोतीपुरा,पारसोली,खैरपुरा,बिछौर,खेड़ी,माधोपुर,नन्दवाई,अनोपपुरा,डोराई,मेघपुरा,मण्डावरी,जयनगर,काटून्दा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। लोकसभा मीडिया सह संयोजक मनोज पारीक ने विज्ञप्ति में बताया कि सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने का कार्य किया है । मोदी सरकार ने माताओ ,बहनों का सम्मान बढ़ाया वहीं किसानों और जरूरतमंदों को संबल प्रदान किया है। जोशी ने कहा कि वे दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं

मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा - सी पी जोशी     दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं-सी पी जोशी     कांग्रेस ने किया नारी शक्ति का अपमान-सी पी जोशी     मोदीजी के दस वर्ष सिर्फ ट्रेलर थे अभी भारत को बहुत आगे ले जाना है अब बहुत तेजी से कार्य करेंगे-सी पी जोशी   
मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा - सी पी जोशी     दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं-सी पी जोशी     कांग्रेस ने किया नारी शक्ति का अपमान-सी पी जोशी     मोदीजी के दस वर्ष सिर्फ ट्रेलर थे अभी भारत को बहुत आगे ले जाना है अब बहुत तेजी से कार्य करेंगे-सी पी जोशी   
मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा - सी पी जोशी     दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं-सी पी जोशी     कांग्रेस ने किया नारी शक्ति का अपमान-सी पी जोशी     मोदीजी के दस वर्ष सिर्फ ट्रेलर थे अभी भारत को बहुत आगे ले जाना है अब बहुत तेजी से कार्य करेंगे-सी पी जोशी   

मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा - सी पी जोशी

दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं-सी पी जोशी

कांग्रेस ने किया नारी शक्ति का अपमान-सी पी जोशी

मोदीजी के दस वर्ष सिर्फ ट्रेलर थे अभी भारत को बहुत आगे ले जाना है अब बहुत तेजी से कार्य करेंगे-सी पी जोशी

 

चित्तौड़गढ़ 9 मार्च, मंगलवार 

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बेगू विधानसभा विधायक सुरेश धाकड़ के साथ बेगू विधानसभा की गोपालपुरा, राजगढ़,ईटावा,दुगार,बरनियास,मोतीपुरा,पारसोली,खैरपुरा,बिछौर,खेड़ी,माधोपुर,नन्दवाई,अनोपपुरा,डोराई,मेघपुरा,मण्डावरी,जयनगर,काटून्दा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

लोकसभा मीडिया सह संयोजक मनोज पारीक ने विज्ञप्ति में बताया कि सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने का कार्य किया है । मोदी सरकार ने माताओ ,बहनों का सम्मान बढ़ाया वहीं किसानों और जरूरतमंदों को संबल प्रदान किया है। जोशी ने कहा कि वे दिन-रात चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। 2014 से पूर्व के चुनाव में देश में आतंकवाद ,भ्रष्टाचार और अस्थिरता की बात होती थी लेकिन 2014 के बाद से सिर्फ विकास की बात होती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना से कार्य किया है। कांग्रेस ने जनकल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए क्या किया जनता को पिछले 55 वर्षों का जनता को हिसाब दे। जंहा नारी की पूजा होती है वही देवताओं का आशीर्वाद मिलता है कांग्रेस ने शक्ति का अपमान किया है। 

मोदी जी की सोच सबसे अलग है । मोदी सरकार के विगत दस वर्ष तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो बहुत कार्य करने है, पिक्चर अभी बाकी है। विकास के क्षेत्र में भारत और राजस्थान को बहुत आगे लेकर जाना है। हमें पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर मजबूती देने की जरूरत है। सांसद जोशी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के नेतृत्व और बेहतर प्रबंधन का डंका बज रहा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके एक वोट के कारण संभव हो रहा है। आपके एक वोट की ताकत ने देश को मजबूत सरकार दी है। और सरकार देश हित में मजबूत कदम उठा रही है। विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत का गौरव विश्व में बढ़ाने के साथ ही 2047 में विकसित भारत की जो कल्पना की है उसके लिए हमें मोदी सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए चित्तौड़गढ़ से सांसद के रूप में सी पी जोशी को भारी मतों से विजय दिलाकर दिल्ली भेजना है। धाकड़ ने बेगू विधानसभा वासियों की और से विश्वास दिलाया कि लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओ में सबसे ज्यादा मतों से सी पी जोशी को बेगूं विधानसभा से जीत दिलायेंगे। बेगू विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने एवं सीपी जोशी को सांसद बनाने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए हमें अपना सर्वस्व देना है। चुनाव प्रचार के दौरान बेगू प्रभारी हर्षवर्धन सिंह रूद, सह प्रभारी उमेश त्रिपाठी, संयोजक कमलेंद्र सिंह हाड़ा, मंडल अध्यक्ष शंकर कुमावत, राघवेंद्र सिंह, लीला शंकर धाकड़, जिला महामंत्री श्यामलाल पहाड़िया, उप प्रधान गोदू गुर्जर, पूर्व प्रधान मांगीलाल धाकड़, शिवलाल धाकड़, तारावती धाकड़, मनोज मेवाडा, प्रहलाद सिंह, गजेंद्र सिंह, बद्रीलाल गट्टानी, पप्पू सोमानी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।