जिनको कलम उठाना था वो हाथ उठा रहे हैं और जिनको हाथ उठाना  था वह कलम उठा रहे.सांसद सीपी जोशी द्वारा ठेका कर्मी पर हाथ उठाए जाने को लेकर कहे दो शब्द शिक्षक मांगीलाल मेघवाल ने

जिनको कलम✍️ उठाना था वो हाथ उठा रहे हैं और जिनको हाथ ????उठाना  था वह कलम उठा रहे.....…* *चलो क्लियर नहीं जगजाहीर हो चुका है अफीम घटिया नहीं  अधिकारी घटिया है..….* सांसद साहब का  कान नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार को सुनते सुनते  पक गया..... तो कर्मचारी के कान का इलाज कर दिया???? जिनको *मतलब सांसद साहब का कान  नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार इतना बढ़ने के बाद पकता है क्या??¿??? कान भी बहुत मोटा है किसान की अफीम खेती नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार में उलझ कर खत्म होने को आ रही है और आपका कान अब आज पका  है!!!!!!! मेरा तो मानना है अफीम घटिया नहीं है अधिकारी  घटिया  है । और घटिया अफीम नीति की आड़ में नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार बढ़ा है।जिनको कलम✍️ उठाना था वो हाथ उठा रहे हैं और जिनको हाथ ????उठाना  था वह कलम उठा रहे.....…* *चलो क्लियर नहीं जगजाहीर हो चुका है अफीम घटिया नहीं  अधिकारी घटिया है..….* सांसद साहब का  कान नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार को सुनते सुनते  पक गया..... तो कर्मचारी के कान का इलाज कर दिया???? जिनको *मतलब सांसद साहब का कान  नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार इतना बढ़ने के बाद पकता है क्या??¿??? कान भी बहुत मोटा है किसान की अफीम खेती नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार में उलझ कर खत्म होने को आ रही है और आपका कान अब आज पका  है!!!!!!! मेरा तो मानना है अफीम घटिया नहीं है अधिकारी  घटिया  है । और घटिया अफीम नीति की आड़ में नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार बढ़ा है।


कहां हाथ उठाना चाहिए था और कहां कलम....

*जिनको कलम✍️ उठाना था वो हाथ उठा रहे हैं और जिनको हाथ ????उठाना  था वह कलम उठा रहे.....…*


*चलो क्लियर नहीं जगजाहीर हो चुका है अफीम घटिया नहीं  अधिकारी घटिया है..….*

सांसद साहब का  कान नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार को सुनते सुनते  पक गया..... तो कर्मचारी के कान का इलाज कर दिया????

जिनको

*मतलब सांसद साहब का कान  नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार इतना बढ़ने के बाद पकता है क्या??¿??? कान भी बहुत मोटा है किसान की अफीम खेती नारकोटिक्स के भ्रष्टाचार में उलझ कर खत्म होने को आ रही है और आपका कान अब आज पका  है!!!!!!!

मेरा तो मानना है अफीम घटिया नहीं है अधिकारी  घटिया  है ।

और घटिया अफीम नीति की आड़ में नारकोटिक्स का भ्रष्टाचार बढ़ा है।


2008 से 2022 तक नारकोटिक्स विभाग की सीबीआई जांच हर हाल में होनी चाहिए।


किसान भाइयों डरे नहीं अफीम घटिया नहीं अधिकारी घटिया है।


मांगीलाल मेघवाल बिलोट
किसान पुत्र शिक्षक संरक्षक भारतीय अफीम किसान संर्घष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश