मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तौड़गढ़ मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने राम जी की सेना (जीव-जन्तुओं) की रक्षा का संकल्प लिया।

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा रामनवमी पर श्री राम जन्मोत्सव पर ओछड़ी दरवाजे के समीप प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवा ध्वज लगाया गया एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

1 / 1

1.

मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तौड़गढ़

मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने राम जी की सेना (जीव-जन्तुओं) की रक्षा का संकल्प लिया।

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा रामनवमी पर श्री राम जन्मोत्सव पर ओछड़ी दरवाजे के समीप प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवा ध्वज लगाया गया एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इसके साथ ही श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी जीव की रक्षा हो इस ध्येय को लेकर पक्षियों के लिए 101 शहर के विभिन्न स्थानों एवं दुर्ग पर परिंडे बांधे गए तथा मेवाड़ नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन परिंडे में जल भरने एवं जीव जंतुओं के लिये दाना-पानी की व्यवस्था का संकल्प लिया। राम जी की सेना में जिस प्रकार सभी जीव-जंतुओं ने अपना सहयोग देकर विजय प्रदान कराई । उसी प्रकार मेवाड़ नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं ने भी सभी जीव-जंतुओं की रक्षा का संकल्प लिया।

इस दौरान धर्मेश भारती, सेना नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर,मनीष चावला,दीपक सिंह, बालकिशन भांड, आदित्य गोस्वामी, युवराज चौहान, लकी लोठ, देवराज साहू, गौरव छिपा, रूपेश गंगवाल, शुभम, अंशु छिपा, नीरज छिपा, गोविंद, पंकज तंबोली, हिमांशु, अभिषेक गोस्वामी, प्रकाश सालवी, प्रीतम माली, विक्रम गोस्वामी, रजत नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित।