श्री चारभुजा गढ़बोर एकादशी का मेला : 101 सदस्य पद यात्रियों का दल मेले में सम्मिलित होने के लिए हुआ रवाना

श्री चारभुजा गढ़बोर एकादशी का मेला : 101 सदस्य पद यात्रियों का दल मेले में सम्मिलित होने के लिए हुआ रवाना

कपासन में श्री चारभुजा गढ़बोर के जलझूलनी एकादशी मेले में सम्मिलित होने 101 सदस्यीय पद यात्री दल आज सुबह रवाना हुआ । दल में 18 महिलाएं भी सम्मिलित है । यह दल गढ़बोर में दशमी को राजभोग लगा वहां परंपरा अनुसार प्रथम नृत्य प्रस्तुत करेंगे । कस्बे की परंपरानुसार श्री चारभुजा पदयात्रा संघ बजरंग मंडल के 101 सदस्य दल श्री चारभुजा गढ़बोर की पद यात्रा पर रवाना हुए । इस दल में 18 महिलाएं भी सम्मिलित हैं । यह दल श्री चारभुजा गढ़बोर में जलझूलनी एकादशी मेले में शामिल होगा ।

पद यात्री भजन कीर्तन करता हुए लगभग 100 किलोमीटर की पद यात्रा कर सोमवार दशमी को श्री चारभुजा गढ़बोर पहुंचेंगे और वहां श्री चारभुजा को राजभोग लगाएंगे । इसके बाद परंपरा अनुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर दशम को शुरू होने वाले श्री चारभुजा नृत्य की शुरुआत कर नृत्य प्रस्तुत करेंगे । इस दल में पद यात्रा संघ के अध्यक्ष कैलाश न्याति , गोपाल व्यास , माणक चौहान , गोपाल टेलर कैलाश डाड , राकेश सुथार , जगदीश सुथार , सुरेशदास वैष्णव , बालकृष्ण जाजू , प्रेम देवी टेलर , लाडदेवी समदानी , लीलादेवी सोनी आदि सम्मिलित हैं