राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण आलिंपिक खेलकूद प्रतियोगिता : कबड्डी मैच में खिलाड़ियों ने रेफरी के फैसले का किया विरोध

राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण आलिंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मंगलवार को कबड्डी के मैच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । ग्रामीण आलिंपिक में 6 तरह के खेलों का आयोजन हो रहा है । पहले दिन के खेल के बाद 704 खिलाड़ी बाहर हो गए । राजीव गांधी ग्रामीण आलिंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के उप ब्लॉक समन्वयक पारस कुमार टेलर ने बताया कि ग्राम पंचायत लेवल पर खेलकूद प्रतियोगिता में जीते हुए खिलाड़ी अब ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । चित्तौड़गढ़ ब्लॉक में कुल 166 टीम में खेल रही है । इनमें से पुरुष की 120 टीम और महिलाओं की 46 टीम रजिस्टर्ड है । उन्होंने बताया कि ब्लॉक में टोटल 1904 खिलाड़ी रजिस्टर्ड थे । पहले दिन के खेल हो जाने के बाद दूसरे दिन 1200 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था । बाकी के 704 खिलाड़ी कंपटीशन से आउट हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि हॉकी के एक भी मैच अभी तक आयोजित नहीं हुए । इन दो दिनों में क्रिकेट , कबड्डी , वॉलीबॉल , शूटिंग वॉलीबॉल ( केवल पुरुषों के लिए ) , खो - खो केवल ( महिलाओं के लिए ) आयोजित हुए हैं ।
कबड्डी के मैच ने सबका मन मोहा क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 38 और महिला वर्ग में 5 टीम , कबड्डी में पुरुष वर्ग से 37 , महिला वर्ग से 15 , वॉलीबॉल में में पुरुष वर्ग में 27 और महिला वर्ग से 10 , शूटिंग वॉलीबॉल में पुरुष वार्ड से 10 , हॉकी में पुरुष वर्ग से 5 और महिला वर्ग से 5 और खो - खो में महिला वर्ग से 27 टीमें भाग ले रही है । दूसरे दिन हुए मैच में सभी ने कबड्डी मैच में काफी इंटरेस्ट जताया । कबड्डी के पुरुष वर्ग के मैच में कई बार दोनों टीमों के बीच में तनातनी भी हुई । दोनों टीमों के खिलाड़ी रेफरी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए दिखे ।