राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कपासन के तत्वाधान में आज सांवरिया सेठ क्लस्टर लेवल फेडरेशन में सक्षम सेंटर का शुभारंभ CLF पदाधिकारीयो द्वारा फीता खोल कर किया गया

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कपासन के तत्वाधान में आज सांवरिया सेठ क्लस्टर लेवल फेडरेशन में सक्षम सेंटर का शुभारंभ CLF पदाधिकारीयो द्वारा फीता खोल कर किया गया
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कपासन के तत्वाधान में आज सांवरिया सेठ क्लस्टर लेवल फेडरेशन में सक्षम सेंटर का शुभारंभ CLF पदाधिकारीयो द्वारा फीता खोल कर किया गया

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कपासन के तत्वाधान में आज सांवरिया सेठ क्लस्टर लेवल फेडरेशन में सक्षम सेंटर का शुभारंभ CLF पदाधिकारीयो द्वारा फीता खोल कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान लादूलाल जी BRKGB कपासन बैंक मैनेजर व जिला इकाई राजीविका से पदम सिंह व अनिल जी सेन, राजीविका ब्लॉक से BPM बाबूलाल कुमावत, नवीन शर्मा, रणजीत सेन, आशा धाकड़, नीलम , शोभालाल जाट, शांतिलाल, सुनील, व CLF से पदाधिकारी आशा जी, सुशीला जी , रेणु वैष्णव, मोनिका वेद, सुशीला जाट, मंजू कँवर साथ ही समहू से जुड़ी हुई 100 से 110 महिलाओं ने उपस्थित रही साथ ही आज के समारोह में HDFC से RM राकेश जी व ओम जी, ICICI से भरत शर्मा, rseti से संतोष शर्मा व FLCC विष्णुदत्त अग्रवाल व ब्लॉक कपासन के तीनों CLF के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही है आज के कार्येक्रम में लादूलाल जी द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व पंच शुत्र की जानकारी दी गयी। साथ कि बाबूलाल कुमावत ब्लॉक प्रभारी राजीविका कपासन ने वित्तय समावेश की जानकारी दी गयी, जिला प्रबन्धक पदम जी व अनिल जी द्वारा सक्षम सेंटर में किये जाने वाले कार्यो को विस्तृत जानकारी दी गयी आज के कार्यक्रम में मंच संचालन बाबूलाल कुमावत द्वारा किया गया । नवीन शर्मा द्वारा महिलाओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया व विदिवत तरिके से समारोह का समापन किया गया ।।