निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच शिविर

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l दिनांक 7जुन 2022 को ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइलण्ड द्वारा एचडीबीएस के सहयोग से गायत्री शिक्षा मंदिर सेकेंडरी स्कूल झालाना ग्राम में हीमोग्लोबिन जांच का केंप लगाया गया l जिसमे किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाएं, और धात्री महिलाओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की और उनकी मिरर टूल द्वारा एनीमिया की जांच कर सभी किशोरी एवं महिलाओ को पोषाहार किट वितरण किया गया l जिसमे झालाना ग्राम मालवीय नगर जयपुर की 350 महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया। और शिविर को सफल बनाया | गायत्री शिक्षा मंदिर सेकेंडरी स्कूल के व्यवस्थापक आर. एन. कुवाल एवं ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइलण्ड के प्रतिनिधि आशीष शर्मा, रेणूका भटनागर, दीपा पमलानी आदि का सहयोग रहा | महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक ललिता भीनमाल एवम् कार्यकर्ता भारती माथुर एवम् अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं व सहायिकाओ के सहयोग से संपन्न हुआ ।