कोलवाग्राम रेलवे स्टेशन को क्राॅसिग स्टेशन बनाने की उठी मांग, सांसद से मिलेंगे ग्रामीण

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
कोलवा, बांदीकुई। रेलवे द्वारा गुपचुप तरीके से कोलवा रेलवे स्टेशन को समाप्त करने की कार्यवाही के विरोध में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोलवा रेलवे स्टेशन को क्राॅसिंग स्टेशन बनाने की मांग को लेकर सांसद के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री से मिलेंगे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं व रेलवे कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
स्टेशन को क्राॅसिंग बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। लेकिन रेलवे का इस ओर ध्यान नहीं है।जबकी इस स्टेशन से 20-25 गांव जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने अगर मांगों को नहीं माना तो ग्रामीण रेलवे के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मीटिंग में गुढलियां सरपंच सीमा मीना, कोलवा सरपंच अंकिता मीना, समाजसेवी हजारीलाल मीना, बच्चू मीना, एडवोकेट राधाकिशन मीना, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मीना, कजोड़मल मीना, पूर्व प्रधानाचार्य कजोड़मल मीना, चतर सिंह, किशनसिंह, महेश चंद्र शर्मा, सुरज्ञान मीना, गोल्याराम मीना आदि मौजूद रहे।
विष्णु मीणा कोलवा, दौसा की विशेष रिपोर्ट