अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को माफिया ने डंपर से कुचला मौके पर हुई मौत

अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को माफिया ने डंपर से कुचला मौके पर हुई मौत

हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है l जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी l इससे डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई है l बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बिश्नोई तावड़ू में तैनात थे l वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे l कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की, तभी उन्हें टक्कर मार दी गई, टक्कर डंपर से मारी गई थी, इससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई l वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है l इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया l आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है l बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे उन्हें खनन की जानकारी मिली थी, इसके बाद साढ़े 11 बजे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें देखकर खनन माफियाओं ने भागने का प्रयास किया, इसी दौरान डीएसपी को टक्कर मारी गई है l घटनास्थल पर पहुंचे एसएचओ ने बताया कि डीएसपी सिर्फ स्टाफ के साथ गए थे, उनके साथ पुलिस फोर्स नहीं था, मौके पर डंपर चालक तेज गति से कार को रौंदकर आगे बढ़ गया, इसमें सुरेंद्र बिश्नोई की मौत हो गई है l