सामाजिक कार्यकर्ता पूरण मल शास्त्री दत्तवास पर जानलेवा हमला, एससी एसटी एक्ट में मुकदमा

निवाई टोंक l दत्तवास थाने क्षेत्र में गत रात्रि 9 बजे के लगभग पूरण मल शास्त्री के भोजन करते हुए को घसीटते हुए तीन लोग बाहर ले आए जिनमें परशुराम गुर्जर पुत्र मोती गुर्जर, भरत ठाकुर पुत्र मोहन लाल ठाकुर , जगदीश ठाकुर पुत्र मोहन ठाकुर थे जो धारदार हथियार से हमला किया एवं उनकी भतीजी श्वेता बैरवा बीच बचाव के लिए आई तो उसके कपड़े फाड दिए एवं वृद्ध माता पिता आये तो गला पकड़ लिया और जाति सूचक अभद्र टिप्पणियां की और जान से मार देने की धमकी देकर भाग गये, एस सी समुदाय में भारी रोष है, अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर है पुलिस दबिश दे रही है उक्त मामले का मुकदमा दत्तवास थाने में धारा 143,341,323,354, में मुकदमा दर्ज किया गया l जिसकी जांच अनुसंधान अधिकारी वृत निवाई श्री रूद्रप्रकाश डी एस पी कर रहे हैं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा l