इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अर्पित जैन बेस्ट मेल एंकर अवॉर्ड से हुए सम्मानित

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
संवाददाता देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर (अर्पित जैन)- राजधानी जयपुर में दिनांक 3 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जयपुर के एंकर अर्पित जैन को अभिनेता राजा मुराद द्वारा बेस्ट मेल एंकर अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित अवार्ड फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रही।
आपको बता दें जयपुर के जाने माने मेल एंकर अर्पित जैन पिछले साल "इंडियन ग्लोरी अवार्ड और बेस्ट मेल एंकर अवॉर्ड 2020 के भी विनर रह चुके हैं। और भी कई जाने माने फिल्म अभिनेताओ के साथ काम कर चुके हैं। और जयपुर के एंकर अर्पित जैन वेडिंग रिसेप्शन के साथ साथ कॉरपोरेट इवेंट की दुनिया में जाना माना नाम है।