ब्रेकिंग न्यूज़ ,भीलवाड़ा की एसीबी टीम ने चंदेरिया थाने में की कार्रवाई कांस्टेबल नानचा राम को ₹2000 की रिश्वत में धर दबोचा रंगे हाथों

ब्यूरो चीफ एमके जोशी चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाने में एक कॉन्स्टेबल नानचा राम को किया रंगे हाथों ट्रैप₹2000 की रिश्वत लेते सीकर जिले के निम का थाना निवासी है आरोपी फाइनेंस के एक परिवार के मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगी थी रिश्वत ₹1000 सत्यापन के समय लिए थे और ₹1000 आज लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा टीम ने ₹4000 पहले ही ले चुका है आरोपी भीलवाड़ा एसीबी की सीआई दीपिका राठौड़ के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़ ,भीलवाड़ा की एसीबी टीम ने चंदेरिया थाने में की कार्रवाई कांस्टेबल नानचा राम को ₹2000 की रिश्वत में धर दबोचा रंगे हाथों