उदयपुर में जारी बारिश के कारण खोलने पड़ रहें घोसुंडा बांध के 2 गेट, धनेत एनीकट काजवे पुल पर पानी का बहाव जारी

उदयपुर में जारी बारिश के कारण खोलने पड़ रहें घोसुंडा बांध के 2 गेट, धनेत एनीकट काजवे पुल पर पानी का बहाव जारी। ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ प्राप्त जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला के सरपंच साहब श्री रणजीत सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि भले ही चित्तौड़गढ़ में बारिश का दौर थम गया हो लेकिन उदयपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते बेडच नदी है उफान पर जिसके चलते घोसुंडा बांध भी क्षमता से अधिक पानी का भराव हो जाने के कारण इसके गेट खोले गए हैं जिसके चलते धनेत कला गांव का जो पुलिया पर बह रहा अथाह पानी जिस को मध्य नजर रखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच रणजीत सिंह ने किया निवेदन की इस मार्ग से गुजरने वाले 15 गांवों के राहगीरों से आप में से कोई भी इस मार्ग से ना गुजरे क्योंकि यहां पर पानी की बहुत बड़ी चादर चल रही है आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है हो सकता है आप यह मानकर इधर आ जाए कि चित्तौड़गढ़ में बारिश नहीं है तो नदी पुलिया पर भी पानी नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इसका उल्टा हो रहा है पानी उदयपुर में बरस रहा है और गेट चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा बांध के भी खोले जा रहे हैं क्योंकि वह पानी सीधा यही आ रहा है जिसके चलते सरपंच रणजीत सिंह ने किया निवेदन कोई भी ना गुजरे इस काजवे पुलिया से जब तक पानी कम ना हो जाए क्योंकि जान है तो जहान है फिर भी आपको यदि जाना हो चित्तौड़गढ़ जिले में तो समस्त ग्रामवासी धनेत कला गांव चौराहा से सीधा निकले डगला का खेड़ा गांव से होकर ओर कपासन चौराया होते हुए सीधा चित्तौड़गढ़ आ जाएंगे हां इसके चलते आपका थोड़ा पेट्रोल ज्यादा जल सकता है 10 ₹20 का और 15 से 20 मिनट आपको ज्यादा लग सकते हैं इतना सा करने में आप अपने आप को ही बचाएंगे और आपकी जान जोखिम में नहीं पड़ेगी करबद्ध निवेदन कर्ता , सरपंच साहब श्री रणजीत सिंह भाटी ग्राम पंचायत धनेत कला