श्री मातेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष श्री देव किशन शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी समस्त धनेतकलां वासियों ने

श्री मातेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष देवकिशन शर्मा को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी समस्त ग्राम वासियों ने आपको बता दें कि श्री देव किशन शर्मा बड़े ही व्यवहार कुशल एवं जन जन के लाडले हैं क्योंकि गांव किसी के भी आधी रात को कोई भी काम हो यह ना नहीं करते हैं हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं बस इसी व्यवहार के चलते केवल धनेत कला गांव ही नहीं अपितु आसपास के और शहर के भी कई हजारों दीवाने हैं इनके और उन सब ने दि हैं तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं आज उनके जन्मदिवस को लेकर

श्री मातेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष श्री देव किशन शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी समस्त धनेतकलां वासियों ने