सर्प प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने धनेत कला निवासी श्री किशन ठाकुर के मकान से किया रेस्क्यू धामण प्रजाति का खतरनाक सांप

सर्प प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने आज किया रेस्क्यू एक खतरनाक सांप प्राप्त जानकारी अनुसार धनेत कला निवासी श्री किशन ठाकुर के मकान में घुस आया था एक खतरनाक सांप तो परिवार वालों ने स्थानीय निवासी सर्पप्रेमी श्री रमेशचंद्र को फोन लगाया तो मौके पर पहुंचे श्री रमेश चंद्र और अपनी प्रतिभा और हुनर को आजमाते हुए कुछ ही मिनटों में किया रेस्क्यू इस खतरनाक सांप को और छोड़ा है जंगल में तब कहीं जाकर परिवार वालों ने राहत की सांस ली और दिया धन्यवाद तहे दिल से