इलेक्ट्रीक कॉपर वायर (तार) चोरी का नकबजन आकाश बडगुर्जर गिरफ्तार, मशरूका माल बरामद।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
3सिंतबर ! निंबाहेड़ा पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त (IPS) ने बताया कि दिनांक 31.08.2022 को प्रार्थी प्रदीप कृपलानी पिता रवि कृपलानी जाति सिंधी उम्र 22 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन सिंधी कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की के मुझ प्रार्थी का नया मकान आरके कॉलोनी गली नम्बर 3 निम्बाहेडा में बन रहा जहां लाईट की वायरिंग कापर वायर कोई काट कर ले गया है अज्ञात बदमाशों ने चोरी की है दिनांक 30.08.2022 को शाम को 6.00 बजे से 8.00 बजे की बीच की घटना है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 493/22 धारा 380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार स.उ.नि. के जिम्मे किया गया।
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ (IPS) द्वारा शीध्र टीम गठित कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर कैलाश सिंह सान्दु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ व आशीष कुमार वृताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में कैलाश सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार स.उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 02.09.2022 को अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार स.उ.नि. को जरिये मुखबीर सूचना मिली की मामले हाजा में चोरी की घटना का संदिग्ध व्यक्ति इशाकाबाद चौराया निम्बाहेडा पर खडा है उक्त सूचना पर सूरज कुमार स.उ.नि. मय टीम के मौके पर पहुंचे जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति खडा मिला जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम आकाश पिता राकेश बड़गुर्जर उम्र 20 साल निवासी (झोपड पटटी) कांकरोली बस स्टेण्ड जिला राजसमन्द हाल मोर मगरी चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ हाल चुना पटटा निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ होना बताया । आकाश बडगुर्जर से प्रकरण हाजा की घटना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो मामले हाजा की घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को धारा 380 भा.द.स. में गिरफ्तार कर अभियुक्त के चुना पटटा निम्बाहेडा स्थित झोपड पटटी से प्रकरण हाजा का मशरूका माल इलेक्ट्रीक वायर (तार) बरामद कर जब्त किया गया। अभियुक्त आकाश बड गुर्जर को इमरोज दिनांक 03.09.22 को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।