मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तौड़गढ़ गांधीनगर गौशाला में ना सफाई ना गौवंश की देखभाल
मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तौड़गढ़
गांधीनगर गौशाला में ना सफाई ना गौवंश की देखभाल
सेना के जिलासंयोजक कमलेश मेनारिया ने बताया कि सेना के गौ रक्षा नगर संयोजक मोनू गुर्जर के नेतृत्व में आज बड़ी ग्यारस के उपलक्ष में मेवाड़ सेना के कार्यकर्ता गांधीनगर स्थित गोपाल गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाने पहुँचे तो वहां चारो तरफ कीचड़ फैला हुआ है जिससे गौवंश वहाँ परेशान है, समय पर साफ सफाई नही होने के कारण गंदगी व कीचड़ फैला हुआ है और बीमार व एक्सीडेंट से पीड़ित गोवंश का समय पर डॉक्टर द्वारा उपचार नही हो रहा है इसके कारण एक गाय की मृत्यु भी हो गई, इससे कार्यकर्ताओ में रोष है, गोशाला प्रबंधक से आग्रह है की समय समय पर गौशाला की साफ सफाई व पीड़ित- बिमार गायों का उपचार करवाया जाए।
इस दौरान प्रीतम माली, शुभम लक्षकार, आशीष माली, गोपाल साहू, बंटी साहू, सूरज, किशन, मुकेश, गौतम सोनी, गोपाल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित
थे।