सुरपुर के पूर्व सरपंच माधव लाल जाट एवम पूर्व सरपंच सीमा जाट ने जिला कलक्टर से भेंट की।
सुरपुर के पूर्व सरपंच माधव लाल जाट एवम पूर्व सरपंच सीमा जाट ने जिला कलक्टर से भेंट की। शंभूपुरा। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरपुर के पूर्व सरपंच माधव लाल जाट एवम पूर्व सरपंच सीमा जाट ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से मुलाकात कर ग्राम पंचायत में सड़क, बिजली, पेयजल एवम शिक्षा संबंधित विकास की चर्चा की, जिला कलेक्टर ने मुलभुल सुविधाओ में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन किया।
