अंबेडकर जयंती को बाइक रैली निकाली जाएगी, जिला प्रशासन ने दी अनुमति

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
दौसा 14 अप्रैल 2022 को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में समस्त सामाजिक संगठनो के तत्वावधान में दौसा जिला मुख्यालय पर विशाल बाईक रैली निकालने का आयोजन किया जायेगा। रैली का शुभारंभ खटीकान मौहल्ले से होकर गांधी तिराहे से सोमनाथ होते हुए डोरियां कॉलोनी में तक जायेगी। सम्पूर्ण रैली की जानकारी रैली आयोजन के संयोजक नरेश मीरवाल जी एवं रैली की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत वर्मा ने दी। मोटरसाइकिल रैली निकालने की अनुमति दौसा उपखंड अधिकारी द्वारा दी गई l जिसमें पत्र जारी करके, नियमों के मुताबिक बाइक रेली निकाल ने अनुमति दी गई