अंबेडकर रत्न से नावरिया का हुआ सम्मान

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सुश्री नीलम नावरिया को अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत साहब, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुश्री नावरिया को यह सम्मान नर्सेज के लिए शिक्षा के वर्कशॉप, सेमिनार कांफ्रेंस आदि आयोजित करके चिकित्सालय में स्वच्छ शौचालय, बेहतर प्रबंधन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से मिलकर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान करने हेतु दिया। पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा सुश्री नीलम नावरिया को राज्य स्तरीय प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा चुका है।