शिक्षक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पक्षियों के लिए बांदे परिंडे

शिक्षक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पक्षियों के लिए बांदे  परिंडे

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के मॉडल स्कूल में कार्यरत शिक्षक यादराम मीणा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए मॉडल स्कूल परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे  बांदे हैं और पक्षियों के दाने पानी का संकल्प लिया इस दौरान शिक्षक यादराम मीणा का स्टाफ साथियों ने माला पहनाकर व मुँह मीठा करवा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की जन्मदिवस के मौके पर रणजीत मीणा, जितेंद्र सोयल, मुकेश कुमार नागर, रामराज नागर, धर्मराज रंगीला आदि मौजूद रहे ।