देवली में प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव का शुभारंभ

देवली में प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव का शुभारंभ

(दिलखुश टाटावत)
देवली। विश्व हिंदू परिषद देवली के तत्वाधान में गणेश महोत्सव समिति संचालन समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को गणेश जी की प्रतिमाओं को अटल उद्यान में विराजमान कर किया गया। वीएचपी के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गौरी शंकर जी की बगीची से गणेश प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ मुख्य बाजार से होते हुए अटल उद्यान के टीन शेड वाले प्लेटफार्म पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ विराजमान किया गया। इससे पूर्व गणेश रोड स्थित बगीची के बालाजी से प्रतिमाओं की शहर के मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। गणेश महोत्सव के दौरान 10 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन 28 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ होगा। इस दौरान लक्ष्मीकांत पारीक, घीसालाल टेलर, नाथूलाल वैष्णव, कन्हैयालाल लूनीवाल, सत्यनारायण गोयल, नवल जांगिड़, जसवंतसिंह चौहान, प्रेमचंद माली, बालूराम खटीक, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र चौधरी, अशोक दुबे, सुरेंद्र डीडवानिया, लोकेश लक्षकार, प्रहलाद सेन, शिवशंकर पारीक, विनोद टांक, घनश्याम राव, तेजेंद्र पारीक, विशाल राव, अशोक मंडल, शुभम पोद्दार, रणजीत बैरवा, कमल वर्मा, कुलदीप सैन सहित कई समाजों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।