गोवर्धन मीना बने महासचिव

गोवर्धन मीना बने महासचिव

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशनुसार प्रदेश सचिव ललित तूनवाल देवली ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार किया है गठित कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष महादेव मीना की सहमति से ब्लॉक महासचिव के पद पर रघुनाथपुरा (गांवड़ी) निवासी युवा नेता गोवर्धन मीना पूर्व सरपंच गांवड़ी को मनोनीत किया
जिस पर मिलने वाले कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को व्हाट्सएप मैसेज व दूरभाष पर बधाई व शुभकामनाएं दी इधर गोवर्धन मीना पूर्व सरपंच गांवड़ी ने विधायक हरीशचन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया