युवाओं ने तेलंगाना विधायक राजा सिंह का स्वागत किया

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शहर के युवाओं ने हिन्दू धर्म के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले स्वयं को सनातन धर्म का सेवक मानने वाले तेलंगाना (हैदराबाद) विधायक राजा सिंह का कोटा रोड़ पर स्थित निजी होटल में माला-साफा पहनाकर, तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राजा सिंह ने युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता जगाने और सामाजिक एकत्रीकरण के निर्देश दिए, साथ ही सनातन गौरव पर विचार विमर्श किये। हालांकि राजा सिंह अपने रौद्र वर्चस्व और तीखी बयान बाज़ी से पूरे देश मे प्रचलित हैं, शायद इसी कारण से युवा शक्ति राजा सिंह से आकर्षित होती है।
इस दौरान स्वागत में पदम सिंह शक्तावत, ललित पांचाल, अजय सिंह शक्तावत, पाल सिंह राणावत, निहाल सोनी, संदीप कुम्हार, नरेश मीणा, जितेंद्र मीणा, गोविंद राव,देवेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हनुमंत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, भरत वाल्मीकि समेत दर्जनों युवा उपस्थित रहे।