उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का अनशन शुरू, पाळ रास्ते पर मिट्टी डलवाने की मांग

उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का अनशन शुरू, पाळ रास्ते पर मिट्टी डलवाने की मांग

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  देवली गांव को जोड़ने वाली नेकचाल तालाब पाळ की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणो ने सोमवार से एसडीओ कार्यालय पर अनशन शुरू किया है। इससे पहले दर्जनों ग्रामीण शहर के मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत को रास्ते पर सुरक्षा के लिए मिट्टी डलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से नेकचाल पाळ मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिससे पानी रिसाव से कीचड़ हो रहा है। रास्ते पर पानी रुकने से रास्ता कीचड़ युक्त व गड्ढे में तब्दील होकर जानलेवा हो चुका है। डामर सड़क का नामोनिशान मिट चुका है।

जबकि यहां से रोजाना हजारों लोग निकलते है। इस दौरान भंवर सिंह राठौड़ व ओम प्रकाश किस्मत चौधरी अनशन पर बैठे हैं। ज्ञापन में बताया कि 11 नवंबर 2023 को उक्त पाळ का सीमा ज्ञान भू प्रबंधन अधिकारी टोंक के आदेश अनुसार अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में डीजीपीएस मशीन से किया जा चुका है। ग्रामीण यहां लंबे समय से क्षतिग्रस्त पाळ पर मिटटी डलवा कर सही करवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणो ने बताया देवली गांव पटवार हल्का के खसरा नम्बर 4106 नेकचाल तालाब की 200 मीटर लंबी पाळ क्षतिग्रस्त है। लिहाजा अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। वहीं प्रशासन से मिटटी डलवाकर उचित राहत दिलाने की मांग की गई।