जनसेवक डॉ शिवजी के नेतृत्व मे हजारो कार्यकर्ताओ ने किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत सम्मान

(दिलखुश टाटावत)
देवली। कोटा प्रवास के दौरान देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के सरोली मोड पर प्रथम बार माननीय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड का हजारो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे डॉ शिवजी सरोली ने जबरदस्त व शानदार स्वागत अभिन्नदन किया ,जन जन की यही पुकार शिवजी सरोली अबकी बार का नारा गूंज उठा हनुमानजी महाराज की गदा व तस्वीर गुलदस्ता तिरंगा साफा पहनाकर अतिथि देवो भव: के भाव को चरितार्थ करते हुए।
आत्मीय स्वागत अभिन्नदन किया हजारो समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित रहे डॉ शिवजी सरोली 15 साल से क्षेत्र मे जनता की आवाज बनकर अपनो के बीच जाकर अपनो के सुख दुख के कामो मे सक्रियता के साथ गांव गांव ढाणी ढाणी मे जनता की समस्याओ को सुन रहे है युवाओ के प्रेरणास्रोत है
युवा होने के साथ हर वर्ग मे आपकी अपनी एक विशेष पकड है शिक्षाविद् जनसेवक के इस शानदार स्वागत व सत्कार से माननीय प्रदेशाध्यक्ष महोदय गदगद हो गए शिवजी सरोली ने प्रदेश अध्यक्ष महोदय के समक्ष अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की। शिवजी सरोली के पक्ष में विधानसभा वासियो का जबरदस्त जोश व उत्साह था।