नेवी के हेल्थ इंस्पेक्टर ने वधू पक्ष से लिया महज एक रुपया

नेवी के हेल्थ इंस्पेक्टर ने वधू पक्ष से लिया महज एक रुपया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में पिछले दिनों हुई शादी में दूल्हे ने दहेज के रूप में दुल्हन के पिता समेत परिजनों से महज एक रुपया लिया है तथा शादी कर समाज को जागरूकता संदेश दिया है। जानकारी के अनुसार दुल्हन शहर के कुचलवाड़ा रोड निवासी सुनीता पुत्री हेमराज गुर्जर है। सुनीता विराट नगर कोटपूतली बहरोड में असिस्टेंट रेडियोग्राफर है। जिसकी शादी इंडियन नेवी में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र शिव चरण सिंह गुर्जर निवासी आंधियां खेड़ा जिला गंगापुर सिटी के साथ गत 18 फरवरी को हुई। शादी में खास बात यह है कि दूल्हे धर्मेंद्र सिंह ने दुल्हन पक्ष की ओर दिए जाने वाले उपहार तथा नकद भेंट को अस्वीकार कर दिया तथा दुल्हन के पिता समेत परिजनों से केवल ₹1 लेकर यह शादी की है। वही समाज को संदेश दिया है कि हमें दहेज मुक्त विचारधारा पर चलना होगा। धूमधाम से हुई शादी की समाज में प्रशंसा हुई है। खासकर दूल्हे के उक्त प्रयास की सराहना की जा रही है। जिससे कि लोगों को दहेज नहीं लेने का संदेश दिया गया।