कीचड़ एवं गंदे पानी को साफ करवा कर रास्ता खुलवाने की मांग

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। हनुमान नगर थाना क्षेत्र के जहाजपुर चुंगी नाके के समीप बसी इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने युवा नेता भानु सिंहल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ऊंचा के सरपंच रामराज मीणा को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी की एक गली में भरे कीचड़ व गंदे पानी को साफ करवा कर रास्ता खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि गली के एक साइड में विमल गोयल, दूसरी साइड में रामप्रसाद मीणा, तीसरी साइड में मुकेश ग्वाला व एक साइड में गीता देवी का मकान स्थित है। उक्त मकानों के बीच से जा रही गली का संपर्क सीधे ऊंचा गांव से है लेकिन रास्ते में भरे कीचड़ व गंदगी से रास्ता अवरुद्ध पड़ा है। उक्त मामले में ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार पंचायत प्रशासन से मौखिक अनुरोध किया है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। उक्त रास्ता खुलने से लोगों को ऊंचा गांव में जाने के लिए 1 किलोमीटर का चक्कर काटने की बजाय सीधे जा सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहनी देवी, रामकुमार, मीरा देवी, कैलाश चंद्र, अनुराग, रेखा कंवर, गीता, कुलदीप, आर्यन, मुकेश, निकिता सहित कई जने थे।