एक पेड़ माँ के नाम के तहत बोटून्दा ग्राम पंचायत में किया पौधरोपण

एक पेड़ माँ के नाम के तहत बोटून्दा ग्राम पंचायत में किया पौधरोपण

(दिलखुश टाटावत)
देवली। हरियाली तीज पर ग्राम पंचायत बोटून्दा मे संचालित "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेड़ पौधे लगाए गए। और साथ ही "अपने हक अधिकार के तहत" आवासीय पट्टा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को सुपुर्द किया, हर घर "एक पेड़ मां के नाम" जो भी ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे उन सभी प्रत्येक ग्रामीणों को एक-1 पौधा सरपंच  शीला मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सीमा चौधरी, एलडीसी छोटू गुर्जर, उप सरपंच लेखराज गुर्जर, वार्ड मेंबर मुकेश मीणा, कानाराम  गुर्जर, ओमप्रकाश  वर्मा, बनवारी लाल वर्मा, रमेश जी मीणा, किसी देवी मीणा द्वारा वितरण किया गया!