भारत स्काउट व गाईड द्वारा कौशल विकास एवं प्रशिक्षण शिविर

भारत स्काउट व गाईड द्वारा कौशल विकास एवं प्रशिक्षण शिविर
भारत स्काउट व गाईड द्वारा कौशल विकास एवं प्रशिक्षण शिविर

बांदीकुई।राजस्थान राज्य भारत  स्काउट व गाईड स्थानीय संघ बादीकुई  के तत्वावधान मे  श्री बी एन जोशी  राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन  श्री प्रभुदयाल गुर्जर यू सी सी ई ओ बादीकुई के द्वारा किया गया।
शिविर संचालक श्री कृष्णावतार खण्ड़ेवाल ने बताया कि भारत स्काउट व गाईड के द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकाश मे गर्ल्स स्कूल मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर इस वर्ष श्री बी एन जोशी राजकीय माध्यमिक विधालय  संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का समय प्रांत : 7,30 से 12,30 बजे तक रखा गया है।
सहायक सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे इस प्रशिक्षण मे गिर्राज प्रसाद टोक व कैलाश चन्द सैनी के द्वारा सिलाई व रामवतार बैरवा द्वारा पेन्टिग , प्रभुदयाल जी के द्वारा कुम्भकार,आशा महावर द्वारा मेहंदी कला, चेतना सैनी व नेहा शर्मा द्वारा नृत्य प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर मे 7 वर्ष  से अधिक आयुवर्ष कि बालिकाए एवं महिला सहभागिता कर रही है।साथ ही सात से 12 वर्ष आयु के बालक द्वारा भाग ले सकते है।
     सहायक जिला कमिश्नर स्काउट  प्रभुदयाल गुर्जर  ने बालको  को कौशल विकास  का अर्थ समझाते हुऐ। भावी जीवन मे इसकी महता के बारे मे बताया।
इस अवसर पर कैलाश चन्द सैनी, गुलाब देवी मीना, सुनीता शर्मा, राजाराम गुर्जर PTI , सुमित कुमार बैरवा,  यदुनाथ जोशी,अशोक तिवाड़ी, हेमकान्त शर्मा , भरत लाल मीना ,घनश्याम गुर्जर, प्रहलाद सैनी आदि उपस्थित थे।