सेमल खेड़ा विद्यालय में पक्षियों के लिए बांधे पानी के परिंडे

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
18 अप्रैल
बड़ीसादड़ी, उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमल खेड़ा में, मंगलवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीनू स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि अहिंसा परमो धर्म जीव दया उत्तम की भावना को चरितार्थ करते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर विद्यालय परिसर में लगे बरगद के पेड़ पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने केलिए परिंडे बांधे। अध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा ने बालकों को बताया कि इन दिनों बहुत अधिक गर्मी होने से इन परिंडो की अति आवश्यकता है ।यह एक पुण्य का काम है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा खत्री ने सभी बच्चों को नियमित रूप से परिंडो की साफ-सफाई कर देखभाल करने की शपथ दिलाई।