जणवा समाज के रक्तदान शिविर भाणुजा में हुआ 121 युनिट रक एकत्र

जणवा समाज के रक्तदान शिविर भाणुजा में हुआ 121 युनिट रक एकत्र

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

9 जुलाई

बड़ीसादड़ी   जणवा समाज के 15 वे रक्तदान शिविर का दुसरी बार गांव भाणुजा में हुआ आयोजन। जणवा समाज के प्रहलाद जणवा व रामनारायण जणवा ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में गीताजंली हास्पिटल उदयपुर की टीम ने रक्तसंग्रह किया। शिविर का शुभारंभ जणवा समाज की कार्य कारणी की उपस्थिति में जणवा समाज के अध्यक्ष भेरुलाल जणवा, मंत्री हीरालाल जणवा, शंकर जणवा, मांगीलाल जणवा, युवा अध्यक्ष शिवलाल जणवा, रामलाल जणवा, पुष्कर, अशोक, सहित पुरी कार्यकारणी द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। शिविर में सेवा उदयपुर से मुकेश विश्वकर्मा मुकेश जणवा टाइटेनियम ओर भाणुजा जणवा युवा शक्ति भाणुजा के सभी मित्रों के प्रयास से शिविर सफल हुआ। इस शिविर मे गीताजंली टीम के द्वारा रक्तसंग्रह किया गया। जणवा समाज के पहले भी भाणुजा,हडमतिया,नवानिया जलोदा जागीर, गोठड़ा, महुडिया, बिलोदा, सालेडा, करजु, मंगलवाड़ चौराया, पहले रक्तदान हो चुका है। इस शिविर में प्रह्लाद जणवा ने 21 वी बार नरेश सोनावा ने 24 वी बार दिनेश वैष्णव ने 32 वी बार गिरधारी ने 7 वी बार रामनारायण एयरफोर्स ने 10 वी बार श्री पाल ने 19 वी बार राहुल मेहता ने 23 वी बार डोनेशन किया। इस शिविर में कई महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया।