दक की 29 वीं अठाई हुई सम्पन्न जैन दिवाकर श्री संघ

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
21 सितम्बर
बड़ीसादड़ी के पुर्व अध्यक्ष अशोक दक लगातार 29 साल से अठाई तप कर रहे हैं। इस वर्ष उनकी 29 वी अटाई सम्पन्न हुई। जैन दिवाकर युवा मंच अध्यक्ष राहुल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर सामुहिक रूप से पारना करवाया। इस अवसर पर जैन दिवाकर श्री संघ द्वारा तपस्वी अशोक दक का समान किया गया व मित्रमंडल दस जनपत, मेहता परिवार, रातडिया परिवार,दक परिवार बंडी परिवार नाहर परिवार द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया। समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने अशोक दक के तपस्या की खुब खुब अनुमोदन की व आगे इसी तरह तप करने के लिए होंसला बढ़ाया।